बहुत सारे ऐसे भी लोग है । जो इस टाइम market मे enter करना चाहते है । कई लोगो के मन मे इच्छाएं है स्टॉक मार्किट मे एंटर करने के लिए ,पैसा कमाने के लिए ,अमीर बनने के लिए ,और वो इसका हिस्सा बनना चाहते है ।
अगर आप भी स्टॉक मार्केट से पैसा बनाने चाहते है, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा –
– सबसे पहले आपको Stock market के बारे में ज्यादा से ज्यादा information लेनी चाहिए। शुरुआत में आप पैसे न लगाए बल्कि Stock Market से सम्बंधित जानकारी को एकत्रित करें, यह जानकारी आपको ऑनलाइन डिफरेंट सोर्सेज से मिल जाएगी जैसे ब्लोग्स, यूट्यूब वीडियोस etc । उसे देखिये और read कीजिये और साऱी जानकारी ले।
-आपको ये सुनिश्चित करना होगा की आपको इन्वेस्टर बनना है या ट्रेडर
-जैसा की सभी जानते है स्टॉक मार्किट में रिस्क सबसे ज्यादा होता है अगर आप इन्वेस्टर बनना चाहते है तो आपको लम्बी अवधि के लिए निवेश करना होता है और लम्बी अवधि मे रिस्क भी कम हो जाता है
-अगर आप अच्छे स्टॉक्स को लम्बी अवधि के लिए अपने पोर्टफोलियो मे रखते है तो आप अच्छा return बना सकते है
-अगर आप ट्रेडिंग मे जाना चाहते है तो आपको बहुत प्रैक्टिस की जरूरत होती है
-ट्रेडिंग के लिए आपको different strategies पर काम करना होता है ।
-स्टॉक मार्किट की लर्निंग के लिए आप प्रीमियम कोर्सेज भी कर सकते है
अब आप अपना एक Demate account खुलवाईए।
आप अपने आस पास देखिये जो चीज़े आप daily मे इस्तेमाल करते है। उन कंपनी के शेयर्स आप छोटी quantity मे लेके रख दीजिये। जब किसी चीज़ मे आप अपना पाँव फसा लेते हो तो उसमे आपकी knowledge बहुत जल्दी बढ़ती है।
जो लोग trading करना चाहते है। जो अपने आप को full time देखते है। जो आने समय मे full time career बनाना चाहते है। उनलोगो के लिए जरूरी है की वो पहले knowledge ले। स्टॉक मार्किट से related जानकारी ले। । और अपनी starting slow रखनी है। और knowledge को बढ़ाना है।
ये market wealth create कर सकती है।